ग्राम पंचायत ठेनही वार्ड क्र. 4 के छोटे-छोटे मूलभूत समस्याओं का जल्द होगा समाधान - डीके यादव

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। ग्राम पंचायत ठेन्ही के आश्रित ग्राम गाताभर्री वार्ड क्रमांक 04 के वार्ड पंच डीके यादव के वार्ड पंच बनते ही छोटे-छोटे समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के लिए आगे हो गए हैं। स्वयं के राशि सहयोग से अपने ग्राम के विकास के साथ साथ अन्य वार्ड पर मुलभुत सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुए फोकस कार्य कर रहे है।
वार्ड 4 गाताभर्री के साथ वार्ड क्र 5 अर्जुनी, वार्ड क्र 6 बासीन वार्ड क्र 10 तुमड़ी बहार मे वार्ड पंच कि उपस्थिति मे छोटे छोटे समस्या मांग पर निराकरण हो गया है। बाकि निम्न समस्या की मांग पर विभागीय अधिकारी से लगातार सम्पर्क कर रहे है। पंचायत के आश्रित गांव से गुजरने वाले रास्तों मे आने जाने वाले राहगीरों को काफ़ी परेशानी होती थी जो कि वर्तमान चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशी का नजर पड़ा था, ग्रामीणों ने बताया पूर्व चुनाव मे वोट मांगने पक्की सड़क बनवाने का वादा करके क्षेत्र जन प्रतिनिधि भूल जाने के कारण समस्या और बढ़ गई इस स्थिति परेशानी को देखते हुए वार्ड पंच के सहयोग से डीके यादव एक मिशाल क़ायम कर मिट्टी मुरूम सौदरीयकरण कार्यकर गाताभर्री, अर्जुनी, बासीन, तालाब पारा तुमड़ी बहार मे कार्य पूरा किया गया।
ग्रामीणों के मांगो पर अच्छी पहल :
1. वार्ड क्र 4गाताभर्री नल के आस पास किचड़ एवं तालाब पार पर सफाई अभियान
प्राथमिक शाला गाता भर्री में स्कूली बच्चो के लिये खेल खेलने के लिये खेल मैदान समतलीकरण का कार्य करवाया गया।
2. गाताभर्री प्रधान घर के सामने डबरी पालतू मवेसी के लिए पानी समस्या हो रही थी उस स्थिति को देखते हुए अन्य जगह से पाइप फिट करवा करके तालाब में पानी भरवा कर जीव जंतु के लिए पानी के लिए व्यवस्था कराया गया, जहाँ सैकड़ो जीव-जंतु आकर वहां का पानी पी रहे।
साथ ही साथ वार्ड अर्जुनी, सड़क भीमसेन मेन रोड से लेकर गौठान तक जर्जर सड़क से गुजरने से राहगीर काफ़ी परेशान थे। युवा साथी एवं वरिष्ठ श्यान जन के चर्चा एवं मांग पर मिट्टी मुरूम सौंदर्य करन का मांग पूरा किया गया, जिसमे वार्ड पंच सुरेश सोरी अर्जुनी के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी का जन सहयोग मिट्टी मुरुम फैलाने में रहा।
बासीन वार्ड क्र 6मे वार्ड पंच टिकेश्वरी रविंन्द्र मरकाम के नेर्तित्व मे प्रा. शाला बासीन स्कूल बाउंड्री के अंदर द्वारा साफ सफाई अभियान, मेन रोड सड़क से मैदान तक एवं क्रिकेट मैदान में जगह-जगह गड्डे होने पर मिट्टी मुरुम भराई कार्य पूरा कराया गया। वार्ड क्रमांक 10 तालाब पारा तुमड़ी बहार में स्वयं के राशि भुनेश्वरी यादव वार्ड पंच के नेतृत्व में मिट्टी मुरुम बिछाई कार्य किया।
वार्ड पंच के इस सहरणीय पहल को देखते हुए ग्रामीणजन एवं वरिष्ठ नागरिक भानु राम मांझी, महेश ठाकुर चंद्रभान ध्रुव, प्रकाश ठाकुर, खेमलाल विश्वकर्मा, हरी मांझी, लगनू ठाकुर, नरसिंग ठाकुर, नकुल प्रधान, देवसिंग ठाकुर, मिलन विश्वकर्मा,आलम नेताम दर्शन लाल नेताम, रायचंद सोरी, आसकरण नाग, फलेश, नागेश, लक्षमण, नागेश, हेमसिंग टिकेश नेताम, फरस कश्यप, लक्ष्मी नारायण, ग्राम पटेल बासीन रविंद्र मरकाम, राजेश नागेश, राजेंद्र मरकाम छबिलाल नागेश झमेश नेताम थानेश्वर मरकाम, मंसाराम नेताम टिकेश मरकाम नारायण नेताम कार्य होने हर्ष ब्यक्त कर रहे है।