म्यांमार में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता, अब तक 140 से ज़्यादा मौतें

नई दिल्ली। म्यांमार में भूकंप से आई तबाही के बाद देर रात एक और भूकंप दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, यह भूकंप 28 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 11:56 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। इससे पहले आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी, जिसमें 140 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। ताजा झटकों के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।