Breaking : रायपुर में दो गुटों में खूनी खेल,कार से कुचलकर मारने की कोशिश

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरेराह गैंगवार की वारदात डीडी नगर थाना के रायपुरा क्षेत्र में हुई है। दो पक्षों के बीच रंजिश को खूनी खेल हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए और पत्थर फेंके। वहीं कार से भी कुचलने की कोशिश की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डीडी नगर पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे दोनों पक्षों की पहचान कर तलाश की जा रही है। दोनों पक्षों में से किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।