लखनऊ सुसाइड केस में दुखद अंत: जिस 'टोनी' के लिए बहनों ने दी जान, अब उसने भी तोड़ा दम
नई दिल्ली। लखनऊ के पारा इलाके में हुई हृदयविदारक घटना का अंत और भी दुखद हो गया है, जहाँ जिन दो सगी बहनों, राधा और जिया, ने अपने पालतू कुत्ते 'टोनी' की बीमारी और उसके बिछड़ने के डर से आत्महत्या कर ली थी, अब उस कुत्ते की भी मौत हो गई है। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता पिछले एक महीने से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और उसकी बिगड़ती हालत को देखकर दोनों बहनें गहरे अवसाद (Depression) में चली गई थीं, जिसके चलते उन्होंने बुधवार को यह खौफनाक कदम उठाया था। बहनों की मौत के बाद परिवार ने टोनी का इलाज जारी रखा, लेकिन शनिवार को उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है, जिन्होंने एक ही हफ्ते के भीतर अपनी दो बेटियों और उस पालतू जानवर को खो दिया जो उनके लिए परिवार के सदस्य जैसा था। परिवार ने गमगीन माहौल में टोनी का अंतिम संस्कार कर दिया है।

admin 









