सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाक एशिया कप मैच रद्द करने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाक एशिया कप मैच रद्द करने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका (PIL) पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने याचिकाकर्ताओं की तत्काल सुनवाई की मांग को खारिज करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक मैच है, इसे होने दीजिए। इतनी जल्दी क्या है?"

याचिका चार कानून की छात्राओं—उर्वशी जैन, श्रेया रॉय, आयुषी द्विवेदी और जाह्नवी तोमर—ने दायर की थी। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों और नागरिकों के बलिदान के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावनाओं के खिलाफ है। उनके अनुसार, यह मैच उन शहीदों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है, जो पाकिस्तानी आतंकवाद के कारण प्रभावित हुए हैं। याचिका में यह भी मांग की गई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम, 2025 के तहत लाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे आयोजनों को रोका जा सके।