कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार

रायपुर (चैनल इंडिया)। बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल रही है। प्रदेश में अभी मानसून की स्थिति कमजोर रहने की संभावना जताई गई है। आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरजने-चमकने की गतिविधि हो सकती है। कल बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसका मुख्य तौर पर प्रभाव दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिख सकता है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उसे आसपास स्थित है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकता है. वहीं बारिश और बादल गरजने की संभावना बनी हुई है।