‘मेरा युवा भारत’की सीईओ बनीं डॉ. प्रियंका शुक्ला

‘मेरा युवा भारत’की सीईओ बनीं डॉ. प्रियंका शुक्ला
रायपुर। केंद्र सरकार ने युवा मामलों से जुड़े एक अहम प्रशासनिक निर्णय पर मुहर लगा दी है। अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ कैडर की 2009 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला को ‘मेरा युवा भारत ’ का नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की स्वीकृति दी है। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर तीन वर्षों के लिए की गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, डॉ. प्रियंका शुक्ला को पे मैट्रिक्स लेवल-14 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। ‘मेरा युवा भारत ’ केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक नवाचार, स्वैच्छिक सेवा, नेतृत्व विकास और नीति निर्माण से जोडऩा है।