रायपुर बस टर्मिनल पर 'साजिश' वाली आग: पार्किंग में खड़ी 5 बसें जलकर खाक; शरारती तत्वों पर गहराया शक
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भटगांव स्थित श्री बालाजी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) में मंगलवार देर रात भीषण आगजनी की घटना हुई। बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी 5 बसें धू-धू कर जल गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राथमिक तौर पर इसे किसी बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर आग लगाने की आशंका जताई गई है।
देर रात भड़की लपटें
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात की है। टर्मिनल की पार्किंग में लाइन से खड़ी बसों में अचानक आग लग गई। लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते एक बस से शुरू हुई आग ने पास खड़ी अन्य चार बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहाँ मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इस भयावह मंजर को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बसों को पूरी तरह से आग के गोले में तब्दील होते देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बसों के जलने से लाखों का नुकसान
दमकल कर्मियों ने आग को बुझा तो दिया, लेकिन तब तक पाँचों बसें पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थीं। बस संचालकों के अनुसार, इस आगजनी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। संचालकों ने आरोप लगाया है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि असामाजिक तत्वों की सोची-समझी साजिश है।
पुलिस जांच में जुटी
रायपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बस स्टैंड और आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। यदि इसमें किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद बस टर्मिनल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

admin 









