नए साल में महंगाई का झटका: छत्तीसगढ़ में ₹112 तक महंगा हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

नए साल में महंगाई का झटका: छत्तीसगढ़ में ₹112 तक महंगा हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

रायपुर। साल 2026 की शुरुआत छत्तीसगढ़ के व्यापारियों और आम जनता के लिए महंगाई की खबर के साथ हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए साल के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल (वाणिज्यिक) गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी उछाल आया है, वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर रखकर आम गृहणियों को थोड़ी राहत दी गई है।

कॉमर्शियल सिलेंडर ₹111-112 महंगा

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ₹111 से ₹112 तक की बढ़ोतरी की गई है। इस वृद्धि का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे स्ट्रीट वेंडर्स पर पड़ेगा, जिससे बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है।

घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

राहत की बात यह है कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अप्रैल 2025 के बाद से अपनी स्थिर स्थिति में बना हुआ है, जिससे आम आदमी के रसोई का बजट सुरक्षित है।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में नई कीमतें (01 जनवरी 2026 से लागू)

जिला घरेलू सिलेंडर (14.2kg) कॉमर्शियल सिलेंडर (19kg) बदलाव (कॉमर्शियल)
रायपुर ₹933.00 (लगभग) ₹1,903.50 +₹111.00
बिलासपुर ₹941.00 ₹1,932.00 +₹112.00
दुर्ग ₹924.50 ₹1,893.50 +₹110.50
बस्तर ₹877.50 ₹1,768.50 +₹112.00
अंबिकापुर ₹941.00 ₹1,932.00 +₹112.00
जांजगीर ₹941.50 ₹1,932.00 +₹112.00
जशपुर ₹941.00 ₹1,932.00 +₹112.00

क्यों बढ़ी कीमतें?

ऑयल कंपनियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव और परिचालन लागत बढ़ने के कारण यह संशोधन किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2025 में कीमतों में मामूली कटौती की गई थी, लेकिन नए साल ने उस राहत को महंगाई में बदल दिया है।

हमारा नजरिया: कॉमर्शियल गैस की कीमतों में इतनी बड़ी वृद्धि से बाजार में 'कॉस्ट ऑफ लिविंग' बढ़ सकती है। हालांकि, घरेलू गैस के दाम न बढ़ना सरकार की ओर से मध्यम वर्ग को दी गई एक बड़ी राहत है।