प्रकृति संरक्षण के लिए "पौधों की कलम का हुआ आदान- प्रदान

रायपुर। प्रकृति की ओर सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को ऑक्सीजोन गार्डन में पर्यावरण संरक्षण के विषय पर चर्चा एवं पौधा कटिंग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष श्री मोहन वर्ल्यानी ने बताया कि यह अनूठा प्रयास प्रकृति प्रेमियों को जोड़ने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रकृति प्रेमियों ने अपने-अपने घरों की वाटिका से रजनीगंधा, हजारी मोगरा, गुलाब, कोटॉन, स्टीविया, इंसुलिन, चाइनीज मानी प्लांट की प्रजातिया के पौधों की कटिंग्स लाकर एक-दूसरे के साथ विनिमय की। इससे न केवल जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर में हरियाली भी प्रसारित होगी। श्री वर्ल्यानी ने बताया कि यह आयोजन अब प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से निर्भय धाडीवाल, डॉ. अनिल चौहान, डॉ. विजय जैन, मनीषा त्रिवेदी,सुधा केसरवानी, सर्वत्र सेठी, सुनीता चंदसोरिया,सुरेश बानी,हरदीप कौर, तथा अनिल वर्मा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और शनिवार 2 अगस्त 2025 समय 10:30 से 1:00 बजे, वृंदावन हॉल में होने वाली संगोष्ठी "प्रकृति के संग हरित छत्तीसगढ़: नीति, प्रकृति और परिवर्तन ऐसे आयोजनों को जनभागीदारी से और व्यापक रूप देने की आवश्यकता पर बल दिया।