जांजगीर राजपूत क्षत्रिय समाज सेवा समिति ने किया जनप्रतिनिधियों और प्रतिभावान छात्रों का भव्य सम्मान

जांजगीर राजपूत क्षत्रिय समाज सेवा समिति ने किया जनप्रतिनिधियों और प्रतिभावान छात्रों का भव्य सम्मान

जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
जांजगीर। राजपूत क्षत्रिय समाज सेवा समिति के तत्वावधान में त्रिस्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए क्षत्रिय समाज के पंच, सरपंच, उप सरपंच, जनपद पंचायत, पार्षदों व जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान का कार्यक्रम टी एस प्लाजा, केरा रोड, सिटी कोतवाली के समाने, जांजगीर में रखा गया था। जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, माँ भारती व मां भारती के लाल वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के तेल चित्र पर दीपक प्रज्वलित कर व फूलमाला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई,

राजपूत क्षत्रिय समाज सेवा समिति, जांजगीर के तत्वावधान में 29 जून को समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिभावान छात्रों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में निर्वाचित समाज के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच, उपसरपंच एवं पंच के पद पर क्षत्रिय समाज के 119 जनप्रतिनिधियों को मंच पर शॉल, स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अकृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभवान बच्चों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करना तथा युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों की याद दिलाने और समाज के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है।
समिति के सदस्य देवेश सिंह ने कहा कि प्रतिनिधियों का सम्मान और प्रतिभाओं का प्रोत्साहन यही किसी समाज की प्रगति की असली पहचान है।
एकजुट समाज ही बदलाव की दिशा तय करता है, और आज का यह आयोजन उसी का प्रतीक है।"

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बेलतरा रजनीश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। जनप्रतिनिधि यदि अपने मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध रहें, तो समाज और क्षेत्र दोनों का कल्याण संभव है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर दीपक सिंह ठाकुर ने कहा, शिक्षा और नेतृत्व दो ऐसे स्तंभ हैं जिन पर किसी भी समाज का भविष्व टिका होत ॥ है। ऐसे कार्यक्रम समाज के मनोबल को बढ़ाते हैं। अतिथि वक्ता गुलाब सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जांजगीर ने कहा, प्रतिभा को मंच और प्रतिनिधित्व को दिशा देने का यह प्रयास सराहनीय है। समाज को चाहिए कि वह निरंतर ऐसे आयोजनों से अपनी नई पीढ़ी को प्रेरित करता रहे। सम्मानित अतिथि पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष और समाज के संगठन और सामाजिक चेतना पर बल देते हुए समाजजनों को बधाई दी। आमंत्रित अतिथि किशोर कुमार सिंह, पत्रकार नत्रभारत ने समाज को संगठित रहने में की अपील की। रामेश्वर सिंह बैस, टीकम सिंह, किशोर सिंह  पिसौद व अन्य प्रति निधियों के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोग भी शामिल थे,


इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के सदस्य भी उपस्तिथ हुवे, समिति के मुख्य पदाधिकारी जिसमे उपाध्यक्ष शिवचमन सिंह, रवेन्द्र सिंह, राजेश सिंह समिति के सचिव सुरेश सिंह, सह सचिव श्रीवर सिंह, समिति के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा छोटा व सह कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह हेमू की उपस्तिथि रही, इस कार्यक्रम के संचालन की मुख्य भूमिका में कार्यकारणी के सभी सदस्य जिसमे पवन सिंह चंदेल, किशोर सिंह गहलोत, संतोष सिंह, प्रशांत सिंह बंटी, लल्ला सिंह, मुकेश सिंह, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, युवराज सिंह निक्कू व निशु सिंह द्वारा अहम भूमिका निभाते हुवे कार्यक्रम को संपन्न