रायपुर में खूनी खेल: तेलीबांधा में बदमाशों ने चाकू मारकर युवक की हत्या की, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक की जान चली गई और दूसरा अस्पताल में जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, यह खूनी संघर्ष तेलीबांधा इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि वारदात के समय इलाके की बिजली बंद थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमला किया।
-
मृतक की पहचान: आदित्य कुर्रे के रूप में हुई है।
-
घायल: अभय सारथी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश और वायरल वीडियो
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर चाकू लहराते हुए भागते नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने आदित्य और अभय पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएसपी पहुंचे मौके पर, जांच तेज
वारदात की सूचना मिलते ही रायपुर एसएसपी (SSP) लाल उमेंद सिंह खुद क्राइम सीन पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे थाने में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
इलाके में तनाव का माहौल
राजधानी के रिहायशी इलाके में इस तरह की सरेआम चाकूबाजी ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

admin 







