कोरबा: हाथियों का खूनी खेल जारी, लगातार तीसरे दिन ग्रामीण को कुचलकर मारा; बालको रेंज में दहशत
कोरबा। छत्तीसगढ़ के 'ऊर्जाधानी' कहे जाने वाले कोरबा जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात यह हैं कि अब हर दिन किसी न किसी ग्रामीण की जान जा रही है। जिले में लगातार तीसरे दिन हाथी के हमले से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।
ताजा घटना बालको वन परिक्षेत्र (Balco Forest Range) की है, जहां हाथी ने घर में मौजूद एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
अजगर बहार में पसरा मातम :
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बालको रेंज के ग्राम पंचायत अजगर बहार की है। बीती रात एक हाथी गांव में घुस आया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने घर में मौजूद था, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी के कुचलने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग रतजगा करने को मजबूर हैं।
72 घंटे में 3 मौतें: कब थमेगा सिलसिला?
कोरबा जिले में पिछले तीन दिनों की स्थिति भयावह है। वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद 'लोनर' (अकेले घूमने वाले) हाथी और हाथियों के दल रिहायशी इलाकों में तबाही मचा रहे हैं।
-
शुक्रवार (आज): बालको रेंज के अजगर बहार में ग्रामीण की मौत।
-
गुरुवार: कटघोरा वन मंडल के जटगा रेंज (Jatga Range) के ग्राम चंदनपुर में लोनर हाथी ने एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला था।
-
बुधवार: चैतमा रेंज (Chaitma Range) में भी इसी लोनर हाथी ने एक बुजुर्ग महिला को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया था।
वन विभाग अलर्ट मोड पर
लगातार हो रही जनहानि को देखते हुए वन विभाग ने प्रभावित गांवों में मुनादी करवाई है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने तथा शाम होते ही घरों में रहने की सलाह दी है। हालांकि, ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।

admin 










