किरंदुल को मिला ज्ञान का नया केंद्र, MMWU (INTUC) ने शुरू किया सरदार पटेल पुस्तकालय

किरंदुल को मिला ज्ञान का नया केंद्र, MMWU (INTUC) ने शुरू किया सरदार पटेल पुस्तकालय

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट

किरंदुल। श्रमिक हितों के साथ-साथ सामाजिक और शैक्षणिक विकास की दिशा में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (INTUC) किरंदुल ने एक सराहनीय पहल करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल पुस्तकालय का विधिवत शुभारंभ किया। यह पुस्तकालय यूनियन के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप एवं सचिव एके सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में स्थापित किया गया है।

यह पुस्तकालय केवल पुस्तकों का संग्रह नहीं, बल्कि नगर में ज्ञान, चेतना और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त केंद्र है। इसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं में अध्ययन की रुचि विकसित करना, शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना है।

डिजिटल युग में जहां पढ़ने की आदत कमजोर पड़ती जा रही है, ऐसे समय में यह पुस्तकालय ज्ञान की ज्योति के रूप में सामने आया है। यहां अध्ययन के माध्यम से बच्चे अपने सपनों को दिशा देंगे, युवा अपने भविष्य को मजबूत बनाएँगे और समाज शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ेगा।

यह पुस्तकालय प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक श्रमिक सदन (INTUC), गांधी भवन के समीप, किरंदुल में आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। यूनियन ने नगरवासियों से अपील की है कि वे स्वयं एवं अपने बच्चों के साथ आकर इस ज्ञान केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

MMWU (INTUC) की यह पहल न केवल श्रमिक संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि एक शिक्षित, जागरूक और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी साबित होगी।