भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा,5वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराया

भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा,5वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराया

अहमदाबाद। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5वें टी 20 मुकाबले में 30 रनों से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इससे पहले चौथा मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्द हो गया था। भारत की ये लगातार सातवीं टी20 सीरीज में जीत है। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी।