'O Romeo' Teaser Out: शाहिद कपूर का 'खूनी' स्वैग और विशाल भारद्वाज का डार्क मैजिक; टीजर देख कांप उठेंगे फैंस!

'O Romeo' Teaser Out: शाहिद कपूर का 'खूनी' स्वैग और विशाल भारद्वाज का डार्क मैजिक; टीजर देख कांप उठेंगे फैंस!

मुंबई। बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता शाहिद कपूर और दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म 'ओ रोमियो' (O Romeo) का बहुप्रतीक्षित टीजर आज रिलीज कर दिया गया है, जो 'मासी और क्लासी' अंदाज का एक बेजोड़ मिश्रण है।

टीजर में दिखा खौफनाक मंजर

लगभग 1 मिनट 35 सेकंड का यह टीजर पूरी तरह से मारकाट, खून-खराबे और एक्शन से भरा हुआ है। टीजर की मुख्य झलकियां:

  • खूंखार शाहिद: टीजर में शाहिद कपूर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका 'रोमियो' वाला स्वैग और एटीट्यूड बरकरार है।

  • जबरदस्त स्टारकास्ट: शाहिद के अलावा टीजर में नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, और दिशा पटानी की झलक भी देखने को मिल रही है। साथ ही दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

  • आशीष तिवारी का जलवा: 'लैला-मजनू' फेम आशीष तिवारी का लुक टीजर में काफी प्रभावशाली और आकर्षक लग रहा है, जो दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है।

सोशल मीडिया पर शाहिद का 'जांबाज' अंदाज

टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने एक चुनौतीपूर्ण कैप्शन लिखा - "है कोई और जांबाज? ओ'रोमियो. टीजर जारी हो गया है।" इस पोस्ट के साथ ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

वैलेंटाइन वीक पर 'खूनी' प्रेम कहानी?

विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमतौर पर वैलेंटाइन वीक में रोमांटिक फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन 'ओ रोमियो' के इस डार्क और एक्शन से भरपूर टीजर ने संकेत दे दिया है कि यह कोई सीधी-सादी प्रेम कहानी नहीं होने वाली है।

शाहिद और विशाल की जोड़ी इससे पहले 'कमीने' और 'हैदर' जैसी कालजयी फिल्में दे चुकी है। अब देखना यह होगा कि 'ओ रोमियो' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।