Raipur Crime : भारी मात्रा में नशीली गोलियां जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार जब्त
रायपुर। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 710 नग नशीली गोलियां, बिक्री की नगदी रकम और वारदात में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की गई है। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है। यह कार्रवाई थाना गोबरानवापारा पुलिस द्वारा की गई।
शमशान घाट के पास कर रहे थे नशीली गोलियों की बिक्री
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 8 जनवरी को थाना गोबरानवापारा पुलिस को सूचना मिली कि तर्री शमशान घाट के पास एक चारपहिया वाहन में सवार कुछ लोग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में हैं।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर तुलसीराम लेकाम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
710 नशीली टेबलेट बरामद
पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें आशीष निर्मलकर, अरमान अहमद और किशोर यादव उर्फ पप्पू सवार मिले। तलाशी के दौरान उनके पास से निट्राजेपम की 710 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गईं।
आरोपी नशीली टेबलेट रखने और बेचने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे।
कार, नगदी समेत 3 लाख का सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 710 नग निट्राजेपम टेबलेट (कीमत लगभग 50 हजार रुपए) बिक्री की नगदी रकम
मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (CG 08 W 3107)
जब्त की है। कुल जब्ती की कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 11/26 के तहत नारकोटिक एक्ट की धारा 21(बी) में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
आशीष निर्मलकर (36), निवासी कोष्टापारा, धमतरी
अरमान अहमद (19), निवासी जोहारपारा, बालोद
किशोर यादव उर्फ पप्पू (21), निवासी धोबनीपारा, कुरूद, धमतरी

admin 







