Raipur Crime : कुएं से मिला बुजुर्ग का शव,पैर में बंधा था पत्थर, जांच में जुटी पुलिस

Raipur Crime : कुएं से मिला बुजुर्ग का शव,पैर में बंधा था पत्थर, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के गांव पौता में एक कुएं से बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय भोलाराम बया के रूप में हुई है, जो पिछले 10 दिनों से लापता थे। शव मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, भोलाराम बया गांव पौता के निवासी थे और करीब दस दिन पहले अचानक घर से लापता हो गए थे। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खार क्षेत्र में स्थित एक कुएं से दुर्गंध आने की सूचना ग्रामीणों को मिली। जब लोगों ने कुएं में झांककर देखा तो उसमें एक शव तैरता नजर आया।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची राखी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के एक पैर में पत्थर बंधा हुआ मिला, जिससे मामले ने संदिग्ध मोड़ ले लिया है।
पैर में पत्थर बंधे होने के कारण हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।