IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका 270 पर ऑलआउट, भारत को मिला 271 रन का चैलेंज

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका 270 पर ऑलआउट, भारत को मिला 271 रन का चैलेंज

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में मेहमान टीम ने 271 रन का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भले ही कमजोर रही हो, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने 106 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाल लिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 48 रन जोड़े, हालांकि मध्यक्रम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाया और पूरी टीम 270 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 4-4 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका की गति रोक दी। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और अब भारत के सामने 271 रन बनाकर मैच और सीरीज जीतने का मौका है।