Raipur Breaking : ढाबे में मिला ड्राइवर का शव,सिर में डाला लगने से हुई मौत,पुलिस ने बताया हादसा
रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक ढाबे में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान ड्राइवर दिनेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसकी मौत दुर्घटनावश हुई है और मामले में किसी तरह की संदिग्ध स्थिति नहीं पाई गई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना 9 जनवरी की शाम करीब 4 बजे की है। मृतक दिनेश तमिलनाडु से एक अन्य ड्राइवर राजशेखर के साथ ट्रक में पेपर बंडल लेकर रिंग रोड नंबर-3 स्थित अंकित प्रकाशन कंपनी पहुंचा था। वहां माल अनलोड करने के बाद गाड़ी की सफाई के दौरान ट्रक का डाला (भारी हिस्सा) सिर पर लग गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई थी।
इसके बाद दोनों ड्राइवर बेंद्री रोड स्थित अपोलो कंपनी में पाइप लोड करने पहुंचे। इस दौरान राजशेखर पाइप लोडिंग के लिए चला गया, जबकि दिनेश पास ही अन्नपूर्णा होटल (निषाद ढाबा) में आराम करने चला गया। ढाबे में सोने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और वहीं उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में मृतक के सिर पर डाला लगने से आई चोट के निशान पाए। साथी ड्राइवर राजशेखर के बयान और प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दिनेश की मौत सिर में लगी अंदरूनी चोट के कारण हुई, जो एक दुर्घटना थी। पुलिस ने मामले में किसी तरह के शक या आपराधिक पहलू से इनकार किया है। शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

admin 







