रायपुर में 20 जनवरी से भारत का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो

रायपुर में 20 जनवरी से भारत का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो

9वीं बार आयोजन कर रहा रायपुर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन,नए मॉडल भी होंगे लॉन्च
फाडा के चेयरमैन मनीष राज सिंघानिया से चैनल इंडिया की खास चर्चा
रायपुर। अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं और नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। राजधानी रायपुर में 20 जनवरी से श्रीराम बिजनेस पार्क मोवा में भारत का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो शुरू होने जा रहा है। इसका आयोजन रायपुर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (राडा) द्वारा किया जा रहा है।
यह राडा का 9वां ऑटो एक्सपो है, जिसमें ग्राहकों को न सिर्फ भारी छूट मिलेगी, बल्कि कई नए वाहन मॉडल भी लॉन्च किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इस ऑटो एक्सपो के लिए एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट (तीसरी बार),GST में भी छूट का लाभ मिलेगा।

पिछले साल की तरह इस साल भी ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करेंगी। इससे हर वर्ग के लोगों के लिए गाड़ी खरीदना और भी आसान हो जाएगा। ऑटो एक्सपो को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के चेयरमैन मनीष राज सिंघानिया ने चैनल इंडिया से खास बातचीत में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

ऑटो एक्सपो में बनेगा नया रिकार्ड
मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि रायपुर ऑटो मोबाइल एसोसिएशन के द्वारा 9वीं बार भव्य ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार तीसरी बार लाइफटाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रही है। हर बार हमारे संगठन ने नया आयाम स्थापित किया है, नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछली बार 25000 गाड़ियां बेची गई थी। इसमें टू व्हीलर 8000 गाड़ियां बेची गई थी। हमने पाया कि दो-तीन हजार की छूट के लिए दूर दराज के ग्राहक, जो बाहर के जिले से आते हैं वे इस छूट से वंचित हुए। हमने राज्य सरकार और परिवहन विभाग से चर्चा कर बड़ी सुविधा इस बार प्रदान की है। 

इस बार गाड़ियों की फिजिकल जांच लोकल आरटीओ में भी होगी
इस बार गाड़ियों की फिजिकल जांच लोकल आरटीओ में होगी। गाड़ी को रायपुर एक्सपो में लाना नहीं पड़ेगा। डीलर को रायपुर एक्सपो ग्राउंड में ऑफिस कॉल लगाना होगा। जो भी गाड़ी बिकेगी उसका पेपर लाकर रायपुर आरटीओ से एक्सपो ग्राउंड जांच करना होगा। छूट की सुविधा लोकल डीलर से स्थानीय जगह पर मिल जाएगी। इससे इस बार बड़ी उम्मीद है कि टू व्हीलर इंडस्ट्री जो पिछली बार पीछे छूट रही थी,इस बार बड़ा फायदा होगा। छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को जो बड़ा फायदा नहीं मिल पाया था इस बार काफी अच्छा रहेगा। उम्मीद है जो पिछले बार 8000 टू व्हीलर बिकी थी, वह इस बार 50 से 60 हजार बिकेंगी।

भटकने की जरूरत नहीं,एक ही जगह पर सभी सुविधाएं
हमारा लक्ष्य था कि हम एक ऐसा मेला स्थल बनाएं, जिससे ग्राहकों को दर-दर भटकना नहीं पड़े। ग्राहकों को एक ही जगह पर गाड़ियों की सभी रेंज दिखाई दे और साथ ही साथ अपनी गाड़ी पसंद कर सके। एक ही जगह पर फाइनेंस, इंश्योरेंस के साथ ही गाड़ियों से रिलेटेड सारे प्रोडक्ट के स्टॉल एक ही जगह पर ग्राहकों को मिले। गाड़ी की टेस्ट ड्राइव,गाड़ियों को देखना, सभी सुविधा एक ही जगह पर देना हमारा उद्देश्य रहा।

सबसे पहले ऑटो एक्सपो की तारीख फिक्स हो
एसोसिएशन की राज्य सरकार से मांग है कि सबसे पहले एक्सपो की तारीख फिक्स हो। हर साल जैसे ग्वालियर में सबको मालूम है ग्वालियर मेला कब लगता है। इसके लिए सोच विचार नहीं होता। एक तारीख फिक्स होती है। वैसे ही रायपुर ऑटो एक्सपो के लिए 20 जनवरी से 5 फरवरी की तारीख ऑफीशियली पारित करना चाहिए। ताकि ग्राहक को मालूम होना चाहिए कि ऑटो एक्सपो किस समय लगेगा और सारी सुविधाएं हमें प्राप्त होगी। सबसे बड़ी बात है कि यह हमारा एसोसिएशन ऑर्गेनाइज करता है और हम बहुत अच्छी सुविधा और वाहनों की प्रदान कर पाते हैं। अगर सरकार इस लेवल का एक्सपो ऑर्गेनाइज करेगी तो खर्च 10 से 25 गुना बढ़ जाएगा। 

भारत का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो
हमारा संगठन काफी पुराना है और हमारी आपस में बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, इसलिए हम इस कॉस्ट इफेक्टिव वे में भी ऑर्गेनाइज करते हैं। मुझे बताते हुए बड़ा गर्व होता है यह कोई भी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन द्वारा आयोजित भारतवर्ष का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो है। इतना बड़ा किसी भी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक्सपो पूरे भारत में नहीं होता है। रायपुर के लिए बड़ी गर्व की बात है कि हम इस लेवल का ऑर्गेनाइज कर पाते हैं। कई नेशनल लेवल की गाड़ियां हमारे ऑटो एक्सपो में लॉन्च होती है। पहली बार हिंदुस्तान में दिखती है। इस टाइप का आकर्षण एक्सपो का बन चुका है। आने वाले समय में और अधिक बढ़ेगा।