धरसींवा के फार्महाउस में सामूहिक दुष्कर्म

धरसींवा के फार्महाउस में सामूहिक दुष्कर्म
रायपुर। राजधानी के धरसींवा थाना क्षेत्र में एक युवती से दो युवकों ने जन्मदिन मनाने के बहाने फार्महाउस ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता के बॉयफ्रेंड के दो दोस्तों ने उसे यह कहकर बुलाया कि वे उसे उसके बॉयफ्रेंड से मिलवाने ले जा रहे हैं। युवती को विश्वास में लेकर दोनों उसे धरसींवा के कुंरा इलाके स्थित एक फार्महाउस में ले गए। वहां आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी और फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती को जान से मारने और परिवार वालों पर हमला करने की धमकी दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही धरसींवा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी आशीष जोशी (निवासी तेलीबांधा) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी रूपेन्द्र जोशी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ  सामूहिक दुष्कर्म, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी मामले को संवेदनशील और प्राथमिकता वाला बताते हुए जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं।