नपा इंजीनियर पर फर्जीवाड़ा कर चहेते फर्म को काम देने का लगा आरोप

नपा इंजीनियर पर फर्जीवाड़ा कर चहेते फर्म को काम देने का लगा आरोप

नपा इंजीनियर ने अपने चहेते ठेकेदार को अपात्र होने के बाद भी पात्र बनाकर 30 लाख का दे दिया ठेका

मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री से की शिकायत

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 

जांजगीर। नगर पालिका परिषद् जांजगीर नैला के पदस्थ इंजीनियर पर चहेते फर्जी ठेकेदार को नियम विरुद्ध बोर खनन कार्य, सबमर्शिबल पंप स्थापना, हेण्डपंप स्थापना टेंडर जारी करने का आरोप लगाते हुए नगरवासियो ने इसकी शिकायत सीएम विष्णु देव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री से लिखित शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

शिकायत में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद् जांजगीर नैला के टेंडर (NIT. No. 803) कि प्रक्रिया किया गया था जिसमें सिस्टम टेंडर नं. 170161 दिनांक 17/06/2025, कार्य का नाम नगर पालिका परिषद् जांजगीर नैला क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में आवश्यकतानुसार बोर खनन कार्य, सबमर्शिबल पंप स्थापना, हेण्डपंप स्थापना कार्य जिसकी लागत राशि 30.00 लाख रू से ऑनलाईन प्रक्रिया कर निविदा किया गया था जिसमें इंजीनियर नारायाण आदित्य के द्वारा ऑफलाईन दस्तावेज का जांच कर पात्र अपात्र सूची बनाया गया। इस संबंध में नपा सीएमओ से शिकायत करने पर इंजीनियर द्वारा जानकारी दी गईं कि टेंडर में कुल 9 फर्म भाग ने भाग लिया था जिसमे 7 फर्म पात्र और 2 अपात्र किया गया है। जो पात्र थे उनका दिनांक 07.08.2025 को रेट खोला गया जिसमें जिसमें आरटीएच कंस्ट्रक्शन को 17.0900 बिलो में कार्य प्राप्त हुआ नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो ने सीएमओ के सामने फाईल की जांच की तब उन्हें उक्त ठेकेदार के अनुभव प्रमाण में शंका हुई और इंजी. नारायाण आदित्य को अनुभव प्रमाण पत्र जांच करने का निर्देश दिया गया। मगर इंजी. नारायाण आदित्य जिस पर टालमटोल करने लगे और मामले में रेट ओपन हो जाने की बात कहते हुए टेंडर निरस्त करने से इंकार कर दिया। वही इंजी. नारायाण आदित्य द्वारा 30 लाख का टेंडर का बंदरबाट कर आपने चहेते ठेकेदार को देने के लिए पात्र सूची में रखा गया । इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल जांजगीर नैला ने संबंधित फर्म का निविदा निरस्त कर प्रोपाईटर तुषार चंद्र गोपाल के दस्तावेजो को जांच करने, फर्म के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर संबंधित इंजीनियर नारायाण आदित्य को निलंबित किये जाने की कार्रवाई करने की मांग की ताकि भविष्य में इस प्रकार का फर्जी कार्य नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला में दोबार न हो सके।

फर्जी अनुभव प्रणाम पत्र फिर भी इंजीनियर आदित्य ने किया पात्र

शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरटीएच कंस्ट्रक्शन के प्रोपाईटर तुषार चंद्र गोपाल ने जो अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया है जो कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के द्वारा जारी किया गया। जिसमें ठेकेदार के अधिन पेटी ठेकेदार के रूप में कार्य किया है। साथ ही पत्र में इनको बोर खनन कार्य का विस्तृत अनुभव होने का भी उल्लेख है। इस अनुभव प्रमाण से सबंधित कार्यपालन अभियंता महोदय से पत्र के माध्यम से जानकारी ली गईं तब संबंधित अधिकारी द्वारा लिखित में जानकारी दी गईं कि इस प्रकार का अनुभव प्रमाण पत्र हमारे कार्यालय से जारी ही नही हुआ है और न ही उक्त अनुभव प्रणाम पत्र में संबंधित कार्यालय का जावक क्रमांक व दिनांक दर्ज नहीं है। 

दस्तावेजों की जानकारी देने में टालमटोल

इस संबंध में वार्ड नंबर 18 के पार्षद दिनेश राठौर ने बताया कि इंजीनियर नारायाण आदित्य ने कुछ उपस्थित ठेकेदारो, कर्मचारीयों के साथ मेरा भी हस्ताक्षर लिया, इस संबंध में इंजीनियर से पूछे जाने पर उनके द्वारा केवल टेंडर कि पात्र अपात्रों की सूची होने की जानकारी दी गईं। साथ ही उन्होंने कहा कि दस्तावेज चेक कर प्रक्रिया पूर्ण किया जा चूका है चूकि आप भी जनप्रतिनिधि है तो इसमे हस्ताक्षर कर दीजिये इसकी कापी आप को दे दी जाएगी। लेकिन दूसरे दिन पेपर कि मांग करने पर इंजीनियर नारायाण आदित्य टाल मटोल करने लगे। इस संबंध में ज़ब नपा सीएमओ से जानकारी चाही गईं और दस्तावेज की जांच की गईं तब मामले में का खुलासा हुआ।

क्या कहते है इंजीनियर आदित्य

इस संबंध में नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के इंजीनियर नारायण आदित्य ने कहा कि टेंडर के समय ठेकेदारो से एक शपथ पत्र लिया जाता।उसी शपथ पत्र के आधार पर आरटीएच कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के ऊपर एफआईआर किया जाएगा और पांच साल के लिए ब्लेकलिस्टेट करने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा जाएगा।उन्होंने बताया कि आरटीएच कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार ने जो अनुभव प्रमाण पत्र टेंडर के समय जमा किए है वो फर्जी है।इसकी पुष्टि पीएचई विभाग चांपा के ईई ने की है।