राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी की पहल पर युक्तियुक्तकरण स्थगित,सीएम को लिखा था पत्र...
कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण संबंधी नीतियों का विरोध लगातार किया जा रहा था। इसी तारतम्य भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोंडागाँव विधायक लता उसेंडी के पास छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला के पदाधिकारीयों ने वन टू वन युक्तियुक्तकरण की नीतियों की विसंगतियां बताई थी । जिस पर विधायक उसेंडी ने विसंगति को स्वीकारते तत्काल मुख्यमंत्री को 27/08/2024 को इस मामले पर गंभीरता पूर्वक पुनर्विचार करने के लिए पत्र प्रेषित किया था ।
मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को आभार व्यक्त
28/08/2024 को शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समस्त शैक्षिक संगठनों के साथ मंत्रालय में बैठक की गई,जिसमें शिक्षक संगठनों ने युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों को जोरदार ढंग से शिक्षा सचिव के समक्ष रखा । सरकार द्वारा शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को स्थगित करने के फैसले की जानकारी शिक्षक संगठनों को जैसे ही मिली सभी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।