सावन के अंतिम सोमवार को निकली भव्य शोभायात्रा

सावन के अंतिम सोमवार को निकली भव्य शोभायात्रा

कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट

कोंडागांव। सावन के अंतिम सोमवार में को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 10 डीजे  के साथ हर क्षेत्र से आये 12 हजार से अधिक की संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे। सबने नाचते गाते गुलाल के रंगों के बीच सावन के अंतिम सोमवार को विदा किया।

कोपाबेड़ा शिव मंदिर पहुंची शोभायात्रा

कोंडागांव के नारंगी नदी स्थित शिव मंदिर से जल लेकर पूजा अर्चना कर कावड़ियों के साथ भक्तजन डीजे की धुन पर कोपाबेड़ा प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे। इस दौरान शिव भगवान के लिए भक्तो का जोश देखने लायक रहा, डीजे की धुनों पर भक्तों ने नाचते, गुलाल खेलते बाबा बोलेनाथ के जयकारे लगाते कोपाबेड़ा पहुंचे। कोपाबेड़ा मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

ये मौजूद रहे

इस दौरान प्रमुख रूप से कोंडागाँव विद्यायिका लता उसेंडी, नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी,बाल ब्रम्हचारी दिनेश महाजन, पार्षद सोनामनी पोयम, अंकुश जैन, प्रदीप नाग,विकास दुआ,प्रदीप साहू के साथ ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये भक्त जन मौजूद रहे।