जेसीआई ने किया फ्लैगशिप प्रोगाम सैल्यूट टू साइलेंट स्टार का प्रोत्साहन कार्यक्रम
कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट
कोंडागांव। जेसीआई द्वारा फ्लैगशिप प्रोग्राम सैल्यूट टू साइलेंट स्टार का आयोजन किया गया। यह एक प्रोत्साहन कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत समाज में साइलेंट रूप में कार्य कर रहे विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ।
विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम के संपादन करते हुए जून के महीने में पोस्ट ऑफिस कोंडागांव में कार्यरत पोस्टमैन चिरंजीव पोयाम एवं डिकेश जी का पोस्ट ऑफिस कोंडागांव में सम्मान किया गया था। जुलाई माह में किसानों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सुकर पालक किसानों कविता मंडावी का सम्मान किया गया। अगस्त माह में पुलिस एवं आर्मी अधिकारी का सम्मान करते हुए सुब्रत राय जो जिले के युवाओं को विभिन्न सेना एवं पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं उन्हे 14 अगस्त को सम्मानित किया गया। सितंबर माह में सेल्यूट टू साइलेंट स्टार अंतर्गत पीएम आत्मानंद स्कूल महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव के प्रिंसिपल दिनेश शुक्ला को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर अथक प्रयास करने हेतु बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
जेसीआई ने 2024 में दिया विशेष सम्मान
जेसीआई विशेष सम्मान प्रदान करते हुए ड्रीम्स केक हाउस का संचालन कर रही कविता खान को कोंडागांव की बेस्ट एंटरप्रेन्योर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। कविता खान जो की पिछले 10 सालों से जिले वासियों को स्वादिष्ट केक एवं कुकीज की आपूर्ति कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुकर में केक बनाकर शुरुआत की थी लेकिन जैसे जैसे लोगों की मांग बढ़ती गई उन्होंने अपनी गुणवत्ता विकसित करते हुए बेस्ट क्वालिटी केक बनाने के लिए गूगल सोशल मीडिया एवं अपनी छोटी छोटी बहन के मार्गदर्शन में निरंतर बेस्ट करने की कोशिश करती गई। परिणाम स्वरूप आज जिले में ड्रीम्स केक हाउस सभी प्रकार के केक एवं बेकरी आइटम के लिए एक मुख्य केंद्र बना हुआ है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
उक्त सम्मान कार्यक्रम में जेसीआई कोंडागांव स्टार के अध्यक्ष डॉ नीता मिश्रा, सचिव जेसी संयम गोलछा, फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ शिल्पा देवांगन, फाउंडर सेक्रेटरी जेसी मोनिका सुराना, डायरेक्टर ट्रेनिंग जेसी हर्षा जैन, डायरेक्टर मैनेजमेंट जेसी लीना ठाकुर, जेसी सनी गिल, वाइस प्रेसिडेंट जेसी कुंदन साहू, जेसी पूनम पाणिग्रही, जेसी सचिन मिश्रा, जेसी सारिका देवांगन,जेसी अशोक बघेल, जेसी महावीर जैन, जेसी भूमि जैन, , जेसी दीपमाला तिवारी सहित सभी सदस्य शामिल थे ।
जेसीआई का दिवाली धमाका
डॉ. नीता मिश्रा अध्यक्ष जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा बताया गया की जेसीआई इंडिया के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा दिनांक 9 से 15 सितंबर के मध्य जेसीआई सप्ताह या जेसीआई दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रतिदिन युवाओ, महिलाओ, बच्चो एवं वरिष्ठ जनो के लिए आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जेसीआई कोंडागांव स्टार जिले वासियों के आवश्यकता अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है।