धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर 18 सितंबर से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर 18 सितंबर से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

सक्ति से संवाददाता मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट

सक्ती। धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला सक्ती की मंडी प्रांगण हसौद में 8 सितंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल संबंधी बैठक संपन्न हुई। समस्त ऑपरेटरों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। एक सूत्रीय मांग विभाग तय कर नियमितीकरण के लिए समस्त धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर ने कमर कस ली है । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2007 से नियोजित समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर 17 वर्षों से कार्यरत हैं। 17 वर्षों से कार्य कर भी विभाग तय नहीं हो सका है, ना ही सेवा नियम बना है। वर्तमान में सात माह से वेतन की भी प्राप्त है। संविदा वेतनमान में 27 परसेंट की वृद्धि की गई है किंतु इन कंप्यूटर ऑपरेटर को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। 
हताश निराश 17 वर्षों से बिना विभाग, बिना सेवा नियम के कार्य कर रहे ऑपरेटर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर रायपुर तूता मैदान में 18 सितंबर से आंदोलन करेंगे । आर पार की लड़ाई के लिए अपने मजबूत इरादों के साथ हड़ताल में कूदेंगे।