राज्यपाल से सम्मानित हुईं कोंडागांव जिले की शिक्षिका तनुजा देवांगन

राज्यपाल से सम्मानित हुईं कोंडागांव जिले की शिक्षिका तनुजा देवांगन

कोंडागांव संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट

दिव्यांग छात्रा की मदद कर उसे शिक्षा दिलाने में रहा है महत्वपूर्ण योगदान

कोंडागांव। जिला मुख्यालय कोंडागांव के मरार पारा निवासी शिक्षिका तनुजा देवांगन पति अरुण देवांगन शा. उ.माध्यमिक विद्यालय मसोरा में अपनी सेवा दे रही हैं, जहां एक ऐसी छात्रा थी जो दिव्यांग होने के कारण अपना अध्यन छोड़ चुकी थी। किंतु शिक्षिका तनुजा देवांगन के अथक प्रयास से दिव्यांग छात्रा को लगातार 9वीं क्लास से 12वीं तक प्रतिदिन अपनी गाड़ी में शाला लाना ले जाना कर छात्रा की हाई सेकेंडरी तक शिक्षा पूर्ण करवाई। साथ ही बोर्ड परीक्षा में कमजोर छात्रों को अतिरिक्त समय देकर उनकी तैयारी करवाई। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से छात्रों को अवगत करना ऑनलाइन कार्य मे उत्कृष्ट योगदान रहता है।

महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित

इस तारतम्य में 5 सितम्बर 2024 शिक्षक सम्मान समारोह में राज भवन रायपुर महामहिम  रमेन डेका राज्यपाल, विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ ,  सिध्दार्थ कोमल परदेसी स्कूल शिक्षा सचिव के सानिध्य में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में कोंडागांव जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा की व्यख्याता तनुजा देवांगन को महामहिम राज्यपाल के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।