कृषि उपज मंडी की सड़क का हाल बेहाल,आवागमन हुआ मुश्किल

कृषि उपज मंडी की सड़क का हाल बेहाल,आवागमन हुआ मुश्किल

कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट

कोंडागांव। कोंडागांव शहर के मध्य स्थित कृषि उपज मंडी की सड़क का हाल बेहाल है। आपको बता दे कि इस सड़क पर भारी वाहनों के आवगमन से सड़क से कीचड़ युक्त सड़क से गुजरना दुरभर हो रहा है। पर मंडी को अपने किराये से मतलब इसकी देखरेख की चिंता कहा।


आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से एमरजेंसी के लिए आईटीबीपी कैम्प के अंदर नाइट हेलीपैड बनाया गया है। साथ ही आईटीबीपी के कैम्प भी स्थित होने से दिनचर्या के सामान लेने उन्हें इसी सड़क से गुजरना होता है। प्रेम नगर वार्डवासी, मंडी द्वारा निर्मित किराया गोदाम वालों को भी इसी सड़क से अपने सामान को लाना ले जाना करना पड़ता है। इसके बावजूद मंडी प्रंबधक की अनदेखी सबको परेशान कर रही है। व्यापारियों का कहना है हमारे द्वारा नियमित रूप से किराया दिया जाता है। इस मामले में मंडी प्रबंधक को अवगत भी कराया गया है, पर सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य कर सुधार कार्य की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।