रायपुर स्टेशन में बाधित हुई पावर सप्लाई,ट्रेनों के थमे पहिए,यात्री हुए परेशान

रायपुर स्टेशन में बाधित हुई पावर सप्लाई,ट्रेनों के थमे पहिए,यात्री हुए परेशान

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंगलवार को रात्रि साढ़े 8 बजे अचानक प्लेटफार्म पर पहुंच रही रेलगाड़ियों के पहिए थम गए। यात्री प्लेटफार्म पर डिस्प्ले के सामने खड़े रहकर अपनी बोगी का इंतजार कर रहे थे लेकिन ट्रेन बहुत पहले ही अचानक रुक गई। यात्रियों को लगा कि तय स्थान से पहले ट्रेन को रोक दिया गया। सभी अपने सामानों को लेकर भागे। कुछ देर में सभी को पता चला कि पावर सप्लाई बाधित होने से ट्रेन के पहिए थमे हैं। लगभग डेढ़ घण्टे तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 
बताया जा रहा है कि उरकुरा के पास ट्रेन के इलेक्ट्रिक टावर में खराबी आ गई थी। इसके कारण रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की पावर सप्लाई बाधित हो गई है। इस तकनीकी खराबी का असर रेल यातायात पर पड़ा। रायपुर स्टेशन पर 3 से 4 ट्रेनें खड़ी रही।रेलवे के तकनीकी कर्मचारी तत्काल मौके पर रवाना किए गए। खराबी को दूर करने के लिए जुटे रहे। पावर सप्लाई ठीक होने के बाद यात्रियों को लेकर गाड़ियां गंतव्य की ओर रवाना हुई।