खरीदी के साथ राडा ऑटो एक्सपो में संडे-मंडे को होगा एंटरटेनमेंट धमाल : कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आयोजन को सराहा
शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और फूड एंजॉय करने आज लोग पहुंचेंगे राडा एक्सपो
रिपब्लिक डे की शाम देशभक्ति के रंग से सराबोर रहेगा एक्सपो मंच
रायपुर। राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में जारी राडा ऑटो एक्सपो में संडे और मंडे को खरीदारी के साथ में ग्राहक खास इवेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। संडे को शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और फूड एंजॉय करने लोग पहुंचेंगे। वहीं मंडे रिपब्लिक डे की शाम देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहेगा, स्टंट शो भी होगा। दोनों दिन वाहनों की बिक्री के साथ ही कस्टमर के एंटरटेनमेंट के लिए राडा ने खास इंतजाम किया है। इन दो दिनों में वाहनों की बुकिंग और बिक्री का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। शनिवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम राडा एक्सपो स्थल पहुंचे। उन्होंन तीन वाहनों की लॉन्चिंग की। वहीं शनिवार को वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 85 सौ पहुंच गया।

आज और कल फैशन शो और डांस प्रोग्राम
राडा ऑटो एक्सपो स्थल पर संडे और मंडे दोनों दिन फैशन शो का आयोजन किया गया है। संडे को डांस ट्रुप अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतेंगे। वहीं 26 जनवरी की शाम फैशन शो देशभक्ति का रंग लिए रहेगा।
26 जनवरी को टीवीएस स्टंट शो
एक्सपो स्थल पर 26 जनवरी की शाम को टीवीएस स्टंट शो का भी आयोजन किया जाएगा। स्टंट शो में पेशेवर स्टंटबाज प्रस्तुति देंगे। इसका आनंद शाम को 5 बजे से लिया जा सकेगा।

लगातार बढ़ रहा है वाहनों की बिक्री का आंकड़ा
राडा ऑटो एक्सपो-2026 में वाहनों की खरीदी को लेकर ग्राहकों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट मिलने पर लोग अपने मनपसंद वाहन खरीद रहे हैं। रोड टैक्स में छूट के साथ ही डीलर्स और कंपनियों ने भी आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। पांच दिनों में वाहनों की बिक्री 85 सौ पहुंच गई है।

संडे और मंडे के लिए की गई है खास तैयारी
राडा के पदाधिकारियों का कहना है कि वैसे तो हर दिन के लिए खास इवेंट रखे गए हैं लेकिन संडे और उसके बाद मंडे को रिपब्लिक डे होने से खास तैयारी की गई है। राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया,कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी अमर पारवानी,फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन विवेक गर्ग का कहना है कि संडे और उसके दूसरे दिन मंडे को रिपब्लिक डे पर कस्टमर एक्सपो स्थल पहुंचकर खरीदी का लाभ उठाएं।

शनिवार को उमड़ी भारी भीड़
शनिवार को सुबह से ही एक्सपो स्थल पर ग्राहकों भी भीड़ उमड़ी रही। लोग परिवार के साथ में खरीदी करने के लिए पहुंचे। बाइक की जानकारी लेने के बाद टेस्ट ड्राइव करते हुए भी नजर आए। शनिवार को उमड़ी भीड़ ने रविवार और सोमवार को भी भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जगाई है।

रायपुर एक्सपो स्थल पर मिल रही सभी सुविधाएं
रायपुर ऑटो एक्सपो में छत्तीसगढ़ की जनता को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के वाहन मॉडल एवं नवीनतम तकनीक से युक्त नए मॉडलों को देखने, परखने और चुनने का अवसर ही नहीं मिल रहा बल्कि रायपुर ऑटो एक्सपो-2026 में देश के विभिन्न फाइनेंसर एवं बैंक न्यूनतम दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं इंश्योरेंस कंपनियां न्यूनतम दरों पर वाहन बीमा की सुविधा प्रदान कर रही हैं।

तीन वाहनों की हुई लॉन्चिंग
राडा ऑटो एक्सपो में शनिवार को मुख्यअतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम थे। उन्होंने तीन वाहनों की लॉन्चिंग की। मारुति सुजुकी की कार ग्रैंड विटारा फैंटम, बजाज चेतक स्कूटर और महिन्द्रा कंपनी के कार की लॉन्चिंग की। श्री नेताम ने स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने राडा एक्सपो की सराहना की।

डांस और फैशन शो का जलवा
एक्सपो में शनिवार शाम डांस और फैशन शो का जलवा बिखरा। रैम्प पर मॉडल खास अंदाज में नजर आए। वहीं डांस ट्रुप ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

admin 









