WhatsApp अब नहीं रहेगा पूरी तरह फ्री? स्टेटस देखने के लिए ढीली करनी पड़ सकती है जेब, Meta की बड़ी तैयारी

WhatsApp अब नहीं रहेगा पूरी तरह फ्री? स्टेटस देखने के लिए ढीली करनी पड़ सकती है जेब, Meta की बड़ी तैयारी

नई दिल्ली। अगर आप भी सुबह उठते ही सबसे पहले वॉट्सऐप (WhatsApp) चेक करते हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का 'फ्री-टू-यूज़' दौर अब खत्म होने की कगार पर है। मेटा (Meta) जल्द ही अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए वॉट्सऐप पर पेड सर्विस (Paid Service) शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

ताजा रिपोर्ट्स और बीटा अपडेट्स से जो संकेत मिले हैं, वे यूजर्स की चिंता बढ़ाने वाले हैं। आइये जानते हैं क्या है मेटा का नया प्लान।

क्या स्टेटस देखने के लिए देने होंगे पैसे?

Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा अब वॉट्सऐप को भी फेसबुक और इंस्टाग्राम की तर्ज पर मॉनीटाइज (Monetize) करने जा रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में एक नया बदलाव देखा गया है, जो इसके 'स्टेटस' (Status) फीचर से जुड़ा है।

  1. विज्ञापन (Ads) की एंट्री: खबरों की मानें तो जल्द ही आपको अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के वॉट्सऐप स्टेटस देखने के दौरान विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं।

  2. सब्सक्रिप्शन मॉडल: जिस तरह YouTube पर बिना विज्ञापन वीडियो देखने के लिए 'प्रीमियम सब्सक्रिप्शन' लेना पड़ता है, ठीक वैसा ही मॉडल वॉट्सऐप पर भी आ सकता है। यानी, अगर आप चाहते हैं कि स्टेटस देखते समय विज्ञापन न आएं, तो आपको इसके लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

2009 की यादें होंगी ताजा?

आपको बता दें कि जब 2009 में वॉट्सऐप लॉन्च हुआ था, तब यह पूरी तरह फ्री नहीं था। उस समय पहले साल के इस्तेमाल के बाद कंपनी करीब 55 रुपये (सालाना) चार्ज करती थी। हालांकि, बाद में इसे सभी के लिए पूरी तरह फ्री कर दिया गया था। अब 16 साल बाद, मेटा फिर से उसी राह पर लौटता दिख रहा है, लेकिन इस बार तरीका 'विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन' का है।

भारत पर होगा सबसे बड़ा असर

वॉट्सऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। यहाँ करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, पूरी दुनिया में इसके 2.8 अरब यूजर्स हैं। ऐसे में अगर मेटा यह पेड सर्विस लागू करता है, तो कंपनी की कमाई में भारी इजाफा होगा, लेकिन भारतीय यूजर्स को यह बदलाव शायद ही रास आए।

फिलहाल यह फीचर ट्रायल फेज (बीटा वर्जन) में देखा गया है। कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन तैयारी पूरी दिख रही है।