प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में पदांकन के काउंसलिंग में सुधार के लिए मांग

प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में पदांकन के काउंसलिंग में सुधार के लिए मांग

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट

खरोरा। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक/ सहायक शिक्षक (एल. बी.) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर 220 सहायक शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा पदोन्नति किया गया है। पदोन्नति पश्चात पदांकन हेतु काउंसलिंग की तिथि, एवं दिशा निर्देश संबंधित आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार 16 एवं 17 दिसंबर 24 को  जिला प्रशिक्षण संस्थान रायपुर शंकर नगर रायपुर में  काउंसलिंग 10 बजे प्रातः से निर्धारित किया गया है। पदांकन हेतु काउंसलिंग संबंधी जो प्राथमिकता का क्रम  निर्धारण किया गया है, उसमें एक बिंदु पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ आपत्ति दर्ज करते हुए कहां हैं, कि प्रथम क्रम में दिव्यांग/ गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला रखा गया हैं। द्वितीय क्रम में दिव्यांग/ गंभीर बीमारी से पीड़ित पुरुष को रखा गया हैं, जिसका संघ समर्थन करता हैं। तृतीय क्रम में काउंसलिंग में प्राथमिकता का क्रम (महिला/ पुरुष) को नियमानुसार अंतिम वरिष्ठता सूची में दर्ज वरिष्ठता क्रम के अनुरूप प्राथमिकता देने की मांग की है, जैसे कि उच्च कार्यालय का निर्देश हो। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष सुनील नायक के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडे से मुलाकात कर इस विषय में चर्चा किया नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देकर काउंसलिंग के पूर्व सुधार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संभागीय सचिव ओंकार वर्मा, कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष देवांगन, संगठन मंत्री अवध वर्मा, विकास खंड अध्यक्ष बलराम यदु, धरसीवां अध्यक्ष नंदू राम निषाद, शिवकुमार वर्मा, गिरवर सोनी, सुरेंद्र वर्मा, मोतीलाल साहू, कमल सिंह मंडावी, महेंद्र साहू, बुधारू ध्रुव, गजेंद्र देवांगन, राजेश टंडन, राजेश सिंह, महेंद्र सेन, कुंजन दास कुर्रे, जगन्नाथ वर्मा, यशवंत डहरे, अरुण देवांगन, गोविंद सोनी, बृजेश सिंह, हीरालाल धुरंधर, खूबचंद कश्यप, तुलाराम आदि सम्मिलित थे।