खास रिकॉर्ड! पांड्या बने IPL में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान
Pandya became the first captain to take 5 wickets in IPL

नई दिल्ली। IPL 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। मुकाबले के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन तेज गेंदबाज आवेश खान ने मुंबई के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आवेश ने उस ओवर में सिर्फ 9 रन दिए। इस मैच में कप्तान पांड्या ने एक ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। पांड्या IPL इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने। उन्होंने अपने टी20 करियर में भी पहली बार पारी में पांच विकेट झटके, इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर को एक-एक विकेट मिला।