गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, निजी कारणों से स्वदेश लौटे "रबाडा"

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के बीच गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर सीधे दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। इस बारे में फ्रेंचाइजी ने जानकारी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक वापसी करेंगे। अब तक उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले हैं।