मां के डांटने मात्र पर 16 वर्षीय ने की "खुदखुशी"

16 year old commits suicide

मां के डांटने मात्र पर 16 वर्षीय ने की "खुदखुशी"

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में माता-पिता की डांट या परीक्षा में फेल होने के डर से छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के वडोदरा के भायली से भी आया है। जहां एक मां ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को डांटा तो वह उनसे नाराज़ हो गई और दो दिन बाद जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची. आत्महत्या करने से पहले मृतका ने अपनी मां को एक पत्र लिखा था। जिसमें कहा था कि, "मां आपकी बेटी आपके नियंत्रण में नहीं है, मेरे छोटे भाई का ख्याल रखना। सबको खुश रहना चाहिए। मैं जा रही हूं, लव यू मां।"