Raipur Crime : 5 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Raipur Crime :  5 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बिहार निवासी आरोपी उरकुरा से पकड़ा गया, बाइक भी जब्त

रायपुर। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 किलो 133 ग्राम गांजा और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत करीब 90 हजार 130 रुपए बताई जा रही है।
यह कार्रवाई थाना खमतराई पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया है।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा 
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में 8 जनवरी 2026 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजा लेकर बिक्री की फिराक में घूम रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए स्थान उरकुरा में घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बैदेही कुमार सिंह बताया।

ओडिसा से लाया था गांजा 
तलाशी के दौरान आरोपी के पास रखे सफेद प्लास्टिक के बोरे से तीन पैकेट में रखा अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा बरगढ़ (ओडिशा) से लेकर आया था और रायपुर में बेचने की तैयारी में था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो 133 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 50,130 रुपए) काली रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट, कीमत लगभग 40,000 रुपए)
जब्त की है।

ये है आरोपी

बैदेही कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष
निवासी सिंगठिया, पोस्ट सहिया, थाना वजीरगंज, जिला गया (बिहार) पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 16/2026 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के तार किन-किन तस्करों से जुड़े हैं और गांजा सप्लाई का नेटवर्क कितना बड़ा है।