सारा अर्जुन का जलवा: विजय और प्रभास को पछाड़ IMDb की 'पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी' लिस्ट में टॉप पर पहुँचीं
नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की युवा अभिनेत्री सारा अर्जुन ने IMDb की साप्ताहिक 'पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज' लिस्ट में थलपति विजय और प्रभास जैसे दिग्गज सितारों को पछाड़कर नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। उनकी इस बड़ी कामयाबी का मुख्य कारण फिल्म 'धुरंधर' में उनके द्वारा निभाया गया 'यलीना' का किरदार है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पिछले हफ्ते सारा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन फिल्म की जबरदस्त सफलता और उनके अभिनय की चर्चा ने उन्हें शीर्ष पर पहुँचा दिया है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और अब यह हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसने 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। सारा की लोकप्रियता के साथ-साथ इस लिस्ट में निर्देशक आदित्य धर भी दूसरे पायदान पर काबिज हैं, जबकि अन्य बड़े सितारे जैसे थलपति विजय 8वें और प्रभास 19वें स्थान पर खिसक गए हैं। फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे भाग की भी घोषणा कर दी है, जो संभवतः 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।

admin 







