28-30 को नवा रायपुर में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री आएंगे

28-30 को नवा रायपुर में  डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री आएंगे

रायपुर (चैनल इंडिया)। राजधानी रायपुर में आगामी डीजीपी- आईजी कॉन्फ्रेंस से पहले शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग की अहम बैठक शनिवार को कंट्रोल रूम के  सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने लिया। जिसमें रायपुर शहर के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में पुलिस अधिकारियों को वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा के लिए खास ध्यान देने को कहा गया। होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर चेकिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही स्लम और बीएसयूपी कॉलोनियों में पुलिसिंग बढ़ाकर लोगों को नशे और अपराध से दूर करने की कोशिश करने को कहा गया।
 छत्तीसगढ़ में पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक का सबसे बड़ा मंच होस्ट होने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आंतरिक सुरक्षा के अहम मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का बंगला अस्थाई पीएमओ बनेगा।
 पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सम्मेलन में नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। खास बात यह है कि इस बार फोकस नक्सल प्रभावित इलाकों, विशेषकर बस्तर पर रहेगा। हाल के महीनों में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने संयुक्त रणनीति के तहत कई बड़ी सफलता हासिल की है। यही वजह है कि बस्तर मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी विचार होगा।