सीएम विष्णुदेव साय से मिले प्रदेश के मुद्रक, जताया आभार

सीएम विष्णुदेव साय से मिले प्रदेश के मुद्रक, जताया आभार

रायपुर (चैनल इंडिया)। छत्तीसगढ़ राज्य के मुद्रकों के प्रतिनधिमंडल ने मुख्यंमत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर पाठ्यपुस्तक निगम के मुद्रण व्यवस्था को यथावत रखे जाने हेतु मुख्यमंत्री का आभार जताया। 
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्येक वर्ष निगम द्वारा मुद्रकों को पेपर आबंटित कर मुद्रण कार्य कराया जा रहा था, विगत 2 वर्ष से विभिन्न परिस्थितियों के चलते मुद्रण  कार्य शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के समय ही संपन्न हो पा रहा था, जिसके चलते व्यवस्था में परिर्वतन कर कागज का आबंटन निगम द्वारा न किए जाने की चर्चा व्याप्त थी, परन्तु मुख्यमंत्री ने प्रदेश के रोजगार एवं राजस्व का ध्यान रखते हुए राज्य के मुद्रकों के हित में मुद्रण व्यवस्था को यथास्थिति बनाए रखने की पहल की और आगामी वर्ष के लिए पेपर आबंटन के साथ मुद्रण कार्य किए जाने निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री की पहल से मुद्रकों के हित में लिए गए इस निर्णय का प्रदेशभर के मुद्रकों ने स्वागत किया है और एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आभार प्रदर्शित किया। मुद्रकों ने इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव व पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडेय के प्रति भी आभार प्रदर्शित किया। मुद्रकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा में निगम के अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन में निगम के दायित्वों का हमें बोध है परन्तु राज्य के मुद्रकों के हितों का भी मानवीय दृष्टिकोण के साथ ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने मुद्रकों द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए अल्प अवधि में किए गए मुद्रण कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।

 इस वर्ष प्रदेश में मुद्रण कार्य अप्रैल से प्रारंभ कर जून-जुलाई से पूर्व ही रिकॉर्ड अल्प अवधि में संपन्न किया गया है। इस विशेष अवसर पर निगम अध्यक्ष ने आगामी वर्ष के लिए व्यवस्था को पारदर्शी बनाए जाने पर भी चर्चा की। निगम अध्यक्ष के साथ संक्षिप्त मुलाकात में मुद्रण संस्थानों की ओर से पवन दुबे (चैनल इंडिया), अश्विनी मिश्रा (भारती प्रिंटर्स), ब्रजेश शुक्ला (दैनंदिनी), दीपक खड़तकर (समय दर्शन), तरुण शर्मा (स्वास्तिक), भारद्वाज इंटरप्राईजेस, सुमित ग्राफिक्स एवं अंकित प्रकाशन के प्रतिनिधि शामिल थे।