सहकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित
15 दिन में वेतनवृद्धि एवं डीए भुगतान का आश्वासन
रायपुर (चैनल इंडिया)। सहकारी बैंक कर्मचारियों के प्रदेशव्यापी आंदोलन पर बड़ा बदलाव देखने को मिला। सुबह तक स्थिति यह थी कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ सहित पूरे प्रदेश के सहकारी बैंक कर्मी 17 नवंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने की तैयारी में थे।
शाम होते-होते घटनाक्रम पूरी तरह बदल गया और संघ ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय ले लिया। शनिवार की शाम साढ़े 6 बजे कर्मचारी संघ ने आधिकारिक रूप से अपना आंदोलन स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। लिखित आश्वासन के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ आंदोलन से पीछे हट गया। कर्मचारी संघ के अनुसार, सहकारिता मंत्री से हुई भेंट के दौरान सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली में लंबित पेटीशन के निर्णय आने के 15 दिनों के भीतर वेतनवृद्धि एवं डीए भुगतान का लिखित आश्वासन उन्हें प्रदान किया गया।
यह आश्वासन संयुक्त पंजीयक, सहकारिता विभाग द्वारा जारी पत्र के माध्यम से मिला, जिसके बाद आंदोलन को स्थगित किया गया। सहकारी बैंक कर्मचारियों की 17 नवंबर से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित। सहकारिता मंत्री से मिला स्पष्ट लिखित आश्वासन। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के 15 दिन भीतर वेतनवृद्धि– डीए भुगतान का वादा।

admin 








