GST बचत उत्सव के तहत सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा

GST बचत उत्सव के तहत सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा

रायपुर। रायपुर के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को GST बचत उत्सव के तहत राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब और धमतरी रोड देवपुरी क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने दवाई की दुकानों, शॉपिंग मॉल, मोबाइल शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल्स, दोपहिया वाहन शोरूम और कार शोरूम का भ्रमण कर दुकानदारों एवं ग्राहकों से मुलाकात की। उन्होंने खरीदारों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया और व्यापारियों से कर प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की।

सांसद बृजमोहन ने खरीददारों से भी बात कि, स्कूटर लेने पहुंचे एक दंपत्ति ने बताया कि, GST कम होने से उन्हें 10 हजार रुपए का फायदा हुआ है। वहीं नवरात्रि पर कार लेने पहुंचे एक परिवार ने GST कम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि, उन्हें करीब 1 लाख रुपए की बचत हुई है। 

सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और GST बचत उत्सव से उपभोक्ताओं को लाभ के साथ-साथ व्यापारियों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार सदैव व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हित में काम करती रहेगी।