सावन के तीसरे सोमवार पर शिवभक्ति में लीन खरोरा, शिव शक्ति भजन मंडली ने की कांवड़ यात्रा

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। सावन महीने के तीसरे सोमवार को क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। भगवान शिव की आराधना के लिए जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की टोलियां उमड़ पड़ीं। शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की।
सावन की शुरुआत से ही कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है। भक्तजन दूर-दूर से पवित्र नदियों से जल लेकर शिवालयों में जल अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में खरोरा की शिव-शक्ति भजन मंडली की महिलाओं द्वारा एक विशेष कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
इस यात्रा में श्रीमती उत्तरा साहू, श्रीमती रानू चंद्राकर, श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती अहिल्या देवांगन, श्रीमती दुर्गा वर्मा, श्रीमती दुलारी वर्मा एवं श्रीमती कंचन वर्मा समेत कई श्रद्धालु महिलाएं सम्मिलित हुईं। सभी ने ग्राम बेल्दार सिवनी स्थित अर्द्धनारीश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस आयोजन के दौरान पूरे मार्ग में भक्ति गीतों की गूंज रही और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। महिला मंडली द्वारा आयोजित यह कांवड़ यात्रा समाज में आस्था और एकता का संदेश लेकर आई।