सुशील सन्नी अग्रवाल ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को तिलक लगा कर किया रवाना

रायपुर। 31 वर्षों से निरन्तर बाबा अमरनाथ सेवा समिति द्वारा बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन हेतु प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रथम जत्था के रूप में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू रायपुर रेलवे स्टेशन से दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुए।
सुशील सन्नी अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना कर तिलक लगाकर श्रद्धालुओं को रवाना करवाया।
साथ में कमलेश नथवाणी, नंदू सिन्हा, अनुभव चरण शुक्ल ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रद्धालुओं में गंगाप्रसाद यादव, रामकृष्ण शर्मा, विनोद होरा, सत्यम प्रसाद यादव, सिद्धार्थ ठाकुर, शिशिर ठाकुर सहित सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।