'RRR' और ‘जवान’ को पीछे छोड़, आगे निकली "पुष्पा 2", रिलीज के 10 दिन पहले ही फिल्म ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

'RRR' और ‘जवान’ को पीछे छोड़, आगे निकली "पुष्पा 2", रिलीज के 10 दिन पहले ही फिल्म ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। दिसंबर में रिलीज होने वाली इस साल की 'मोस्ट अवेटेड' फिल्म "पुष्पा 2" ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। मेकर्स द्वारा रिलीज से ही पहले बॉक्स ऑफिस पर छाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। देश ही नहीं विदेशों में भी अब इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है। अभी हाल ही में इस फिल्म के गाने और ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जो इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। रिलीज डेट के करीब आने पर अब फिल्म की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म के लिए अमेरिका में जो एडवांस बुकिंग्स हो रही हैं, वो न सिर्फ उम्मीदों से कहीं आगे हैं, बल्कि इसने बड़ी फिल्मों जैसे ‘RRR’ और ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

आपको बताते चलें कि इस फिल्म रिलीज होने के लिए अभी भी 10 दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन फिल्म के एडवासं बुकिंग के आंकेड़े ने सभी के होश उड़ा दिए है। एडवासं बुकिंग के आंकड़े पहले ही तकरीबन 11 करोड़ रुपये को पार कर चुके हैं जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है।