विदेशी मदिरा दुकान-भवन के लिए 30 दिसम्बर तक निविदा आमंत्रित

विदेशी मदिरा दुकान-भवन के लिए 30 दिसम्बर तक निविदा आमंत्रित

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा संचालित विदेशी मदिरा दुकान मरवाही के लिए दुकान-भवन की आवश्यकता है। इसके लिए नगर पंचायत मरवाही की भौगोलिक सीमा में सामान्य प्रयुक्त नियमों के अंतर्गत आपत्ति रहित स्थल पर किराये पर दुकान-भवन हेतु द्वितीय निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की शर्तें एवं निविदा फार्म जिला आबकारी कार्यालय सह जिला प्रबंधक सीएसएमसीएल जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर दोपहर 2 बजे तक है। निर्धारित मापदंड की जानकारी कार्यालयीन दिवस एवं समय में प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त निविदा की तकनीकी बिड 30 दिसम्बर को शाम 4 बजे और वित्तीय बिड 2 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी।