ऑपरेशन निश्चय : राजस्थान का अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर रायपुर में गिरफ्तार

ऑपरेशन निश्चय : राजस्थान का अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर रायपुर में गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पंडरी क्षेत्र से राजस्थान के एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 23.82 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, 3 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड और ₹1,900 नकद जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 3.42 लाख बताई गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कैलाश बिश्नोई (30 वर्ष), निवासी जोधपुर (राजस्थान) नववर्ष पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की तैयारी में रायपुर आया था। आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया है कि ड्रग्स तस्कर अब शहरी क्षेत्रों से हटकर आउटर इलाकों, फार्महाउस पार्टियों और निजी आयोजनों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस आधारित कार्रवाई और कड़ी निगरानी जारी है।