कनाडा में कार सवार ने भारतीय छात्रा को बस स्टॉप पर मारी गोली

कनाडा में कार सवार ने भारतीय छात्रा को बस स्टॉप पर मारी गोली

हैमिल्टन। भारतीय छात्रा को सरेराह गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया है। घटना कनाडा की है जहां एक भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्रा की उम्र 21 साल  थी। हैमिल्टन पुलिस इस हत्या की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि घर से निकलकर बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरन छात्रा के सामने से गुजरी एक कार में बैठे शख्स ने उस पर गोली चला दी। मृतका का नाम हरसिमरत रंधावा है। वह कनाडा के ओंटारियों में स्थित मेहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।