कुरकुट नदी तट स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में अब से प्रति शनिवार संध्या होगी हनुमान चालीसा

घरघोड़ा से गौरी शंकर गुप्ता
घरघोड़ा। विकासखंड घरघोड़ा एसईसीएल बरौद उपक्षेत्र के समीप स्थित कुरकुट नदी तट पर विराजे पवनसुत हनुमान वीर बजरंगबली के मंदिर में वैसे तो प्रतिदिन पूजा पाठ होती है पर मंगलवार व शनिवार को कलयुग के इस अजर अमर भगवान का वार होता है काफी सालों तक इन महत्वपूर्ण दोनों वार को समीप के हनुमान भक्त जन एकत्र होते थे और प्रशादी का क्रमशः चढ़ावा भी चढ़ाते रहें हैं लेकिन यह क्रम अचानक से बंद सी हो गई पर नियमित पूजा पाठ की निरंतरता बनी हुई है उक्त परिप्रेक्ष्य में आज गेरसा के हनुमान भक्त पवन सिंघल की पहल पर पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर पर बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रत्येक शनिवार की संध्या छः बजे से सात बजे के मध्य विशेष पूजा पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ की स्तुति अराधना की जायेगी।
निर्णय यह भी लिया गया कि रायगढ़ घरघोड़ा बरघाट कुडुमकेला गेरसा धरमजयगढ़ पत्थलगांव से होकर अम्बिकापुर जाने वाली राज्य मार्ग कुरकुट नदी से सटी हुई है इस पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने एक अत्याधुनिक प्रवेश द्वार का निर्माण किया जायेगा तथा मंदिर के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल के निर्माण की सार्वजनिक रूप से पहल की जायेगी।
आज के बैठक के पहले हनुमान चालीसा का पाठ पवन सिंघल और मुकेश मंडल के नेतृत्व में हुआ, उक्त अवसर पर रामकुमार राठिया,नोहर सिंह चौहान,किशुन रीतिक महंत,चन्द्रकान्ता तिवारी,गुरबारी राठिया,आर एस तिवारी,सुरेश गुप्ता, राहुल तिवारी सहित अनेकों हनुमान भक्त उपस्थित हुए,सभी ने आगामी शनिवार को हनुमान चालीसा का समूह में पाठ करने की बात कही |
उक्त अवसर पर श्रमिक नेता मुकेश मंडल ने कहा कि आने वाले किसी शुभ तिथि में मंदिर के विशाल प्रांगण में अष्टप्रहरी का विधि विधान से आयोजन करेंगे| उक्त अवसर पर गनपत चौहान ने बैठक का संचालन और आभार व्यक्त किया।