पाकिस्तान ने आतंकी "हाफिज सईद" की बढ़ाई सुरक्षा, ISI आतंकियों को दे रही सेफ्टी कवर

Hafiz Saeed, the mastermind of 26/11 Mumbai attacks

पाकिस्तान ने आतंकी "हाफिज सईद" की बढ़ाई सुरक्षा, ISI आतंकियों को दे रही सेफ्टी कवर

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की सुरक्षा कड़ी कर दी है। हाल ही में उसके करीबी सहयोगी अबू कताल की हत्या के बाद, आईएसआई ने सुरक्षा की समीक्षा कर सईद के घर को "सब-जेल" में बदल दिया है। पाकिस्तानी पत्रकार अजाज सईद ने भी इसकी पुष्टि की है। हाफिज सईद पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं, लेकिन वह बचता रहा है। पाकिस्तान भले ही दावा करे कि वह टेरर फंडिंग के आरोप में सजा काट रहा है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि उसे पारंपरिक जेल में कम ही रखा गया है और लाहौर में नजरबंद रहते हुए सीमित स्वतंत्रता दी गई है। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेररिस्ट घोषित सईद, पाकिस्तान में अब भी खुलेआम सक्रिय नजर आता है।